यूपी (Uttar Pradesh) में गांव तथा जिले की सरकार की सरकार चुने जाने के बाद अब ब्लाक की सरकार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूपी में ब्लाक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Chunav 2021) की प्रक्रिया 8 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगी। प्रदेश में चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही 3 दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि 10 जुलाई को मतदान होना है साथ ही उसी दिन मतगणना भी पूरी हो जाएगी।
8 July को नामांकन (nominations) का कार्य पूरा हो चुका है। आने वाले 10 जुलाई को मतदान होने के ठीक बाद मतगणना होगी। वोटिंग 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मतगणना भी इसी दिन शुरू होगी। बुलंदशहरब्लाक प्रमुख चुनाव 2021 (Bulandshahr Block Pramukh Result 2021) के नतीजे जानने के लिए जुड़े रहें JagranTV के साथ।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते 5 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत हर एक जनपद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख का अब चुनाव होगा। 6 महीने से अधिक का कार्यकाल बचे रहने की वजह से सिर्फ गोंडा जनपद के मुजेहना क्षेत्र पंचायत को छोड़कर बाकी के सभी 825 क्षेत्र पंचायतों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जहां पर निर्विरोध निर्वाचन होगा वहां छोड़कर बाकी के अन्य क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा।
Who is Renuka Panwar? The Viral Haryanvi Music Sensation Known For ‘52 Gaj Ka Daman’ ...
UP News: गंगा बैराज पर दिखा मगरमच्छ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ...
Bulandshahr Zila Panchayat Adhyaksh Chunav Result 2021: बीजेपी की डॉ. अंतुल तेवतिया ...
भारत के नक्शे में छेड़छाड़ पर Twitter India के MD Manish Maheshwari पर ...