Viral Video: चलती बस या ट्रेन में चढ़ना जोखिम भरा हो सकता है। छोटी सी गलती से जान भी जा सकती है। आपने अक्सर लोगों को बस या ट्रेन को दौड़ते हुए पकड़ते देखा होगा। हालांकि यह बहुत खतरनाक हो सकता है। ऐसी कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं जिनमें लोग अपनी जान की परवाह किए बिना बस या ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक लड़की चलती बस में चढ़ रही है। वो भी बस के दरवाजे से नहीं बल्कि खिड़की से।
लड़की ने चलती बस में खिड़की के रास्ते ली एंट्री
आप इस वायरल वीडियो में देख सकती हैं कि लड़की खिड़की से बस में चढ़ने की कोशिश कर रही है। इस बस में जबरदस्त भीड़ है। लोग बस के दरवाज़े पर लटके हुए है। इसलिए बस के अंदर जाने की जगह ही नहीं है। ऐसे में लड़की ने खिड़की से बस के अंदर जाने की कोशिश की। जिस समय लड़की बस के अंदर जाने की जद्दोजहद कर रही हैै। उसी समय बस भी चलने लगी। हलांकि बस बहुत धीमी गति से चल रही है। लेकिन फिर भी यह काफी खतरनाक भी हो सकता है। यदि लड़की गिर जाती तो उसे गंभीर चोट भी आ सकती थी। अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
बस में खिड़की के रास्ते जाने की वीडियो हुई वायरल
यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को एक्स पर HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी ने बस में सीट पाने का बेहतरीन तरीका निकाला है।‘ इस वीडियो को अभी तक 449K लोग देख चुके हैं। वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। बस में इस अजीब तरह से लड़की को चढ़ते देख लोग काफी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जय हो नारी आज पड़ गई बस पर भारी, यही तो भारत के संस्कार है जो हर जगह देखने को नहीं मिलते।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज की नारी सब पर भारी सच।’ कुछ यूजर ने बस में ऐसी स्थिति और एक महिला का इस तरह से बस में चढ़ने पर चिंता जताई है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।