Canada के प्रधानमंत्री Justin Trudeau की मुश्किल बढ़ने वाली है। एनडीपी ने ट्रूडो सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। एनडीपी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में इस बात की घोषणा की है। यह वीडियो 4 सितम्बर दोपहर को जारी किया गया है। दरअसल एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने आरोप लगाया है ट्रूडो सरकार कॉर्पोरेट की लालच में आ चुकी है। एनडीपी पार्टी के इस फैसले के बाद कनाडा की सरकार गिर सकती है। आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री बने हुए हैं।