Car Viral Video: कार का किया गया अंतिम संस्कार, शामिल हुए 1500 लोग, वीडियो हो रही वायरल

09 Nov, 2024
Car Viral Video: कार का किया गया अंतिम संस्कार, शामिल हुए 1500 लोग, वीडियो हो रही वायरल

Car Viral Video: आमतौर पर किसी का वाहन खराब हो जाता है तो वह उसे रिपेयर कराता या किसी कबाड़ी वाले को बेच देता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार का सभी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस कार की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान इस यात्रा में कई लोगों शामिल हुए। कार के अंतिम संस्कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कार को दफनाया गया

वारयल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस अंतिम संस्कार में लगभग  1,500 लोग शामिल हुए। कार को पूरे रीति-रिवाज के साथ दफनाया गया। इस अंतिम संस्कार का आयोजन गुजरात के अमरेली जिले के लाठी तालुका के पदारशिंगा गांव में रहने वाले संजय पोलारा और उनके परिवार ने किया। इस अंतिम यात्र में संतों और आध्यात्मिक नेता भी शामिल हैं। 

कार के दफनाने का वीडियो हुआ वायरल

कार को दफनाने का वीडियो सोशल मीडियो के एक्स प्लेटफॉर्म पर Vikash Mohta नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘‘'लकी' कार को कबाड़ में देने की बजाय दफनाया: मालिक ने भोज और विधि-विधान से विदाई दी, 4 लाख रुपए खर्च किए....!! गुजरात, गाड़ी केवल एक साधन नहीं बल्कि इमोशन भी है। एक शख्स ने अपनी सालों पुरानी कार का अंतिम संस्कार किया है। कहा कि कार लकी थी तो उसे बेचना नहीं चाहता है। इसलिए अपने ही खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया मामला गुजरात के अमरेली का है। इतना ही नहीं, कार के मालिक संजय पोलरा ने इस मौके पर एक बड़ा प्रोग्राम भी किया और आसपास के लोगों को खाना भी खिलाया..!!’’ इसे अभी तक 8,077 लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “यह कहानी दिखाती है कि कुछ चीज़ें सिर्फ उपयोगी नहीं होतीं, बल्कि इमोशन और यादों से जुड़ी होती हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “यह कलयुग है सब यहां कुछ भी हो सकता है कुछ भी कर सकते हैं लोग।”

क्यों दफनाई गई कार

संजय पोलारा और उनके परिवार ने 12 साल पहले एक कार खरीदी थी। यह कार इस परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली है। इसलिए इस गाड़ी को बेचने से अच्छा इस परिवार ने इस कार को अपने खेत में दफना दिया। कार के पर गुलाब की पंखुड़ियां कार पर बरसाईं गईं।

डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK