Cauliflower Soup for Weight Loss: अगर आप भी सर्दियों में वजन कम करना चाहते हैं तो आज हम आपको बतायेंगे गोभी से बनी आसान सूप रेसिपी जो न केवल बनने में आसान हैं, बल्कि स्वाद में ये इतनी स्वादिष्ट हैं कि आपको लगेगा ही नहीं की आप किसी तरह की कोई डाइट फॉलो कर रहे हैं।
अक्सर सूप का नाम सुनकर लोग इसे पीने से मना कर देते हैं पर डाइटीशियन की मानें तो वजन कम (weight loss) करने के लिए सूप का सेवन जरूर करना चाहिये। वजन कम करने के लिए सूप पीने का सबसे अच्छा समय है रात का। आप रात के खाने में कुछ हैवी खाने से बेहतर है कि सूप पी लें। अगर सर्दियों में हेल्दी सूप पीने का मन तो तो गोभी के सूप जरूर ट्राई करें। गोभी में fat काटने के गुण होते हैं। अगर आप लगातार इस सूप का सेवन करेंगे तो कुछ ही दिनों में आपको अपने शरीर में फर्क महसूस होने लगेगा। जानते हैं कि कैसे बनाएं गोभी का स्वादिष्ट सूप।