CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र,छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो चुका है और बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आप सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं। फरवरी से लेकर अप्रैल तक हुई परीक्षा के बाद से ही विद्यार्थी परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें इस साल 39 लाख छात्र,छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। 17 लाख बच्चे 12वीं की परीक्षा में बैठे थे तो वहीं 22 लाख 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
एक बार फिर से सीबीएसई बोर्ड में 10वीं और 12वीं में लड़कों को पीछे छेड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं की बात करें तो 94.75 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं तो वहीं 92.71 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। कक्षा 12वीं में 87.98 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जिसमें से लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 91.52 रहा तो वहीं 85.12 फीसदी लड़के पास हुए हैं। ऐसे में कई बच्चे ऐसे भी है जिनकी कंपार्टमेंट आई है तो उनके लिए भी कंपार्टमेंट एग्जाम की घोषणा कर दी गई है। अगर कोई छात्र, छात्रा दो सबजेक्ट में फेल हो जाते हैं तो उन्हें एक और मौका दिया जाता है।
रिजल्ट के घोषित होने से पहले ही सीबीएसई बोर्ड की तरफ से आगे के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया था। सीबीएसई बोर्ड पुनर्मूल्यांकन, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख जैसी कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के लिए पहले ही नोटिफिकेशन रिलीज कर चुका है।
अगर आपने सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा दी थी और कंपार्टमेंट आई है तो आप भी इस तरीके से कंपार्टमेंट एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं।