Celebrity Chit Chat: हरीश मोयल (Harish Moyal) ने 2011 में अपने सूफी गीत (sufi song) मेरे सइयां (Mere Saiyaan) के लिए आईएमए पुरस्कार ( IMA award) जीता था। वह INDIAN IDOL - सीजन 1 season 1 के फाइनलिस्टों में से एक हैं और, उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है। उनका बॉलीवुड डेब्यू गीत 2017 में फिल्म M.A Pass पास से ‘Bahane Zindagi Ne’था। आज के इस वीडियो में इनसे Sakshi Mandwal कुछ बात-चीत करेंगी । देखें वीडियो।