Celebrity Chit Chat: Radhika Rao और Vinay Sapru से जानें 'Vaaste' गानें पर 1 Billion Views की क्या है कहानी- Watch Video

18 Feb, 2021

 

Celebrity Chit Chat: ध्वनि भानुशाली और निखिल डिसूजा का गाया हुआ गाना 'वास्ते' ने youtube पर 1 billion views पूरे कर लिए हैं। इस गाने को  तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। इस गाने को Radhika Rao और Vinay Sapru द्वारा direct किया गया है। 

श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान के बाद हिंदी फिल्म और पॉप सिंगिंग को अपना नया स्टार मिल चुका है। इस गाने के वीडियो में ध्वनि ने  खुद ही परफॉर्म किया है और डांस भी किया है। इतना ही नहीं इसको गाया भी है। 

वास्ते गाने में मिश्री सी घोलते अल्फाज हैं। इसके अल्फाज कुछ यूं हैं,  ‘तुमसे ज्यादा मैं ना जानूं, तुमसे खुद को मैं पहचानूं, तुमको बस मैं अपना मानूं माहिया। वास्ते जां भी दूं, मैं गंवा इमां भी दूं, किस्मतों का लिखा मोड़ दूं...।’ इस गाने को गाकर ध्वनि ने अपनी मिठी आवाज से इसमें मिठास का एहसास दोगुना कर दिया है। 

ध्वनि के गाए गाने के इस म्यूजिक वीडियो का स्टोरीबोर्ड काफी बेहतरीन है। ये दर्शकों को काफी पसंद आया जिससे इसको 1 billion views मिल चुके हैं। वैसे सादगी की अपनी अलग ही खूबसूरती होती है। अगर इसको आपको समझना हो तो ध्वनि भानुशाली का ये गाना इसपर बिल्कुल सही बैठता है। इसके वीडियो का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने बेहद ही सहज तरीके से किया है। तो आज इस वीडियो में हमारे साथ इसी गाने के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू मौजूद हैं। वो इस वीडियो में vaaste के गाने के बारे में और भी डिटेल में बात करेंगे। जानने के लिए ये वीडियो जरूर देखें। 

 

 

 

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK