Celebrity Chit Chat with Bobby Deol: बॉबी देओल की एक web series आ रही है, जिसका नाम है Aashram. दरअसल यह वेब सीरीज एक काल्पनिक किरदार ‘बाबा निराला काशीपुर वाला’ की कहानी दिखाई गई है। इसमें एक बाबा को दिखाया गया है जिसका किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं। बाबा बाहरी दुनिया अध्यात्म से भरा हुआ है, लेकिन वह बाबा पर्दे के पीछे बिल्कुल अलग अलग होता है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को लांच कर दिया गया है। इस ट्रेलर के बारे में बात करें तो आश्रम वेब सीरीज के ट्रेलर में काल्पनिक किरदार ‘बाबा निराला काशीपुर वाला’ को दिखाया गया है, पूरी वेब सीरीज बाबा के इर्द-गिर्द घूमती हुए दिखाई दे रही है, ट्रेलर में दिखाया गया कि बाबा निराला के पास एक बड़ा आश्रम है। बाबा दावा करते हैं कि वह सीधे-साधे लोगों को मोक्ष दिला देते हैं। इस बाबा के कनेक्शन बड़े-बड़े राजनेताओं अभिनेताओं से जुड़े हुए हैं। ट्रेलर में दिखाया गया कि 9 महिलाएं अचानक गायब हो जाती है, और इसका सारा इल्जाम बाबा पर जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया कि बाबा के आश्रम में महिलाओं को बंदी बनाकर भी रखा जाता है। आपको बता दें कि आश्रम वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च आने से पहले एक डिस्क्लेमर लांच किया था, इसमें बताया गया है कि वेब सीरीज़ के मेकर्स साधुओं का सम्मान करते हैं, यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक किरदारों पर आधारित है। आश्रम वेब सीरीज 28 अगस्त को एम एक्स प्लेयर पर लॉन्च होने जा रही है। वहीं बॉबी देओल के करियर की बात करें तो उनके करियर के शुरुआती दौर में बड़े परदे पर काफी लोकप्रियता मिली और उन्होंने ‘बरसात’, ‘सोल्जर’ जैसी कई हिट फिल्में भी दीं। फिल्म दिल्लगी के बाद से उनका करियर लड़खड़ाया। और, धीरे धीरे वह फिल्मों से दूर होते गए। आज कि इस वीडियो में हम आपकी मुलाकात प्रकाश झा से करवाने वाले हैं। इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता, बॉबी देओल, अपनी आने वाली webseries, आश्रम के बारे में सेलिब्रिटी चिट चैट पर साक्षी मंडलवाल के साथ अपनी डिजिटल web series debut की शुरुआत के बारे में बात करेंगे।