ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच कराची में खेला जाएगा। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई में होने वाले हैं। अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है, फैंस को टीम इंडिया के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। आईसीसी ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 12 जनवरी रखी है। यानी इस डेट से पहले सभी 8 देशों को अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करना है। टीम इंडिया 12 जनवरी को अपने स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। जिसमें इन 3 खिलाड़ियों को जगह लगभग तय मानी जा रही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया था। 32 विकेट लेकर उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूत सहारा दिया, बल्कि 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब भी अपने नाम किया। लेकिन सिडनी टेस्ट में उनकी पीठ में ऐंठन के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा और उन्हें दूसरी पारी में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि, बल्लेबाजी के लिए वो फिट थे। अब फैंस बुमराह की चोट को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि अभी तक उनकी चोट के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है। ऐसे में डर है कि कहीं बुमराह आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर तो नहीं हो जाएंगे। लेकिन खबरें हैं कि उनका इस टूर्नामेंट में खेलना लगभग तय है।
रोहित शर्मा इन दिनों थोड़े से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, जिसकी उम्मीद थी। इतना खराब प्रदर्शन देखकर तो कुछ लोगों ने तो ये तक कहना शुरू कर दिया था कि शायद रोहित क्रिकेट को अलविदा कह दें। सिडनी टेस्ट से तो उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन रोहित ने साफ कर दिया है कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं और अभी भी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। अब देखना ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में रोहित अपना दमखम दिखा पाते हैं या नहीं।
विराट कोहली भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तो वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। 2024 का साल उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट का रिकॉर्ड काफी शानदार है। पिछले वनडे विश्व कप में तो उन्होंने सबसे ज्यादा शतक और रन बनाए थे। अब देखना ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट अपना ये जादू दोहरा पाएंगे या नहीं।