ICC Champions Trophy 2025 Winner : भारत से लेकर दुबई तक इस समय जश्न मनाया जा रहा है। 140 करोड़ भारतीय इस समय फैंस को जिस पल का इंतजार था वो आखिरकार आ चुका है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। तीसरी बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम बन गई है। इतना ही नहीं रोहित की कप्तानी में भारत ने बीते एक साल में दो आईसीसी खिताब जीते हैं। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रनों के लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया और खिताब अपने नाम कर लिया। चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
India wins in style!🇮🇳
A complete team effort, brilliant execution, and a well-earned victory.
Keep roaring, Men in Blue! 🔥🏏 pic.twitter.com/eoGyj2Irjp
— Manoj Padha (@ManojPadha) March 9, 2025
— Soniya Hindustani (@Mahi3769) March 9, 2025Congratulations @incricketteam @imVkohli @ImRo45 #ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy #Amarjeetjaikar pic.twitter.com/yXi4J1uIcK
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) March 9, 2025
चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम ने मैदान पर ही जश्न मनाना शुरू कर दिया। रविंद्र जडेजा, जिन्होंने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के साथ गंगनम डांस करते हुए दिखाई दिए। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा स्टंप के साथ डांडिया खेलते हुए नजर आए। सभी खिलाड़ियों के जश्न मनाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Virat Kohli hugging Anushka Sharma after won the Champions Trophy.
- Cutest Moments of the Tournament. ❤️🥹pic.twitter.com/An8pnrZ2Vc
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
i am “virushkapaglu” 🎀 #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/ZwgmdycUOs
— ʘ͜ʖʘ 乃нaʌí₦ (@bhavin_yaar) March 9, 2025
जीत के बाद भारतीय टीम के सेलिब्रेशन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन इसमें सबसे अधिक कोहली और अनुष्का शर्मा का एक बेहद ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा और कोहली गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। अनुष्का वीडियो में कोहली जीत की बधाई देते हुए नजर आ रही हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आएं। मैच के बाद उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है. पूरे टूर्नामेंट में हमने शानदार क्रिकेट खेली और जब नतीजा हमारे पक्ष में आता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है।” उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा, “यह मेरी स्वाभाविक शैली नहीं है, लेकिन मैं इसे अपनाना चाहता था। जब आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो टीम और मैनेजमेंट का समर्थन होना जरूरी होता है। मैंने पहले राहुल भाई से बात की थी और अब गौती भाई से भी। यह कुछ ऐसा था, जिसे मैं सच में करना चाहता था। इतने सालों तक मैंने अलग अंदाज में खेला, लेकिन अब इस नए तरीके से हमें अच्छे नतीजे मिल रहे हैं।'