Akash Anand: सपा प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। उनके इस एक्शन के बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘ये बहनजी का अपना निर्णय है। वे अपनी पार्टी की मालिक हैं। मालिक जो भी निर्णय लेता है वो सोच समझ कर लेता है। उनके निजी फैसले पर मैं बहुत कुछ नहीं कहना चाहता। उनके फैसलों को असर समाज पर भी होता है। आज बहुजन राजनीति की विचारधारा को लेकर चलने का काम हम कर रहे हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन पिछले 1 साल में जिस प्रकार के फैसले उनके द्वारा लिए गए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आकाश आनंद हटाया और फिर 2 महीने बाद फिर बना दिया और फिर 1 साल के अंदर ही फिर से हटा दिया। मुझे बाबा साहब अंबेडकर की वह बात याद आती है जिसमें बाबा साहब ने कहा था रानी के पेट से राजा जन्म नहीं लेगा लेकिन आपने उसे सिद्धांत को ठुकरा कर समाज के ऊपर थोपने का काम किया और समाज ने उन्हें स्वीकार कर दिया।’
Mayawati removes nephew Akash Anand: भतीजे पर से क्यों टूटा मायावती का भरोसा? ...
UP By Election Results: मायावती का बड़ा ऐलान, बीएसपी नहीं लड़ेगी उपचुनाव ...
Mayawati फिर चुनी गईं BSP की National President, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ...
Bharat Bandh 2024: भारत बंद में उग्र हुआ प्रदर्शन, पटना में आगजनी, NH ...