Home Remedies Tips for Chapped Lips: होंठों की स्किन बहुत पतली तथा संवेदनशील होती है। winters के समय में ऐसा होता है कि आपको होठ फटने शरीर में नमी की कमी, पोषक तत्वों की कमी तथा विटामिन ए ,सी ,बी 2 की कमी इसके कारण बनते हैं। आज हम आपको इस वीडियो में होटों के फटने से निजात पाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे। नारियल तेल- नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है, जो त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने का काम करता है। इसके साथ ही यह त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करता है। शहद- शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और घाव को भरने का काम करते हैं। यह हुमेक्टैंट (humectant) यानी त्वचा को मॉइस्चर करने का काम करता है। एलोवेरा- एलोवेरा गुणों का खजाना है। इसे वर्षों से सेहत और त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। यह न सिर्फ त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, बल्कि इसमें एंटी-एजिंग और हीलिंग गुण भी मौजूद होते हैं। ये गुण त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ-साथ त्वचा को जवां बनाने का काम करते हैं।