आपकी ID से कितने लोगों ने लिया है Sim Cards, जानें कैसे करें चेक

01 Sep, 2021

Check how many sim cards Registered on my Aadhar Card: सोचिये अगर आपके नाम पे कोई और नंबर इस्तेमाल कर रहा हो और कुछ गलत हो जाता है तो परेशानी आपको भी झेलना पड़ेगा क्योंकि sim आपके नाम पे है तो ऐसे में क्या करना चाहिए? यह एक बड़ा सवाल है, कैसे पता करे के कितने sim चल रहे है आपके नाम पे| DoT ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम रखा गया है telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCOP जिससे की पता लगाया जा सकता है के कितने sim आपके नाम पे चल रहे है, उसका नाम भी पता चल जायेगा बिना उसके जानकारी के।

ऐसे पता करें आपकी आईडी पर कितने मोबाइल नंबर हैं रजिस्टर्ड

Department of telecom ने यह पोर्टल लॉन्च कर दिया है जिससे के कोई भी पता कर सकता है के कितने sim registered है उसके नाम पे और किसको जानकारी भी नहीं होगी इसकी | इस वेबसाइट से उन लोगो को मदद मिलेगी जो जानना चाहते है की कितने नंबर उनके नाम पे चल रहे है, यही नहीं अगर कोई नंबर है जो आपके जानकारी में नहीं है तो उसको भी आप ब्लॉक कर सकते है।

इन Steps को करें Follow

अगर आपको चेक करना है तो उसके लिए आपको https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट पे जाना है और अपना वहा भरना है, उसके बाद आपको एक one time password (OTP) आएगा आपके नंबर पे उसको भी वहा भर देना देना है। उसके बाद  डिपार्टमेंट एक लिस्ट दिखा देगा जहा आपको पता चल जायेगा के कितने नंबर आपके नाम पे इश्यू हो रखे है, उसके बाद जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे है उसको ब्लॉक कर दीजिए।  उसके बाद telecom उस नंबर को ब्लॉक कर देगा और आपके नाम से भी हटा दिया जाएगा।

Consumer को एक id भी दिया जाएगा जिससे की वो ट्रैक कर सकता है के क्या एक्शन लिया गया है या क्या प्रोग्रेस हुआ है उस नंबर का | इस पोर्टल को अप्रैल में लॉन्च किया गया था क्योंकि बहुत सारे fraud cases सामने आ रहे थै 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK