Coronavirus Update: चीन में कोरोना महामारी से हालात बेहद चिंताजनक हैं। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। जिसके चलते इस वायरस से मरने वालों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, चीन की सरकार अभी भी इस बात को मानने को तैयार नहीं है।
वहीं, अब सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन के श्मशान घाटो में भारी भीड़ जुट रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है, जिसके चलते श्मशान घाटो पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। चीन की सरकार ने हाल ही में देश में जारी कोरोना प्रतिबंधों को भी हटा लिया था। इससे भी वहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।