Chirag Paswan removed from the post of National President of LJP:
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में हंगामे के बाद अब चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से निष्कासित कर दिया गया है। उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के समर्थ वाले नेताओं ने LJP संविधान का हवाला देकर चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया है।
उनका कहना है कि चिराग ने तीन-तीन पदों पर एक साथ काब्जा कर रखा था। ऐसा बताया जा रहा है कि आगामी 20 जून तक चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
दूसरी ओर चिराग पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक से पहले चिराग ने चाचा के नाम से बहुत ही भावुक ट्वीट भी किए हैं। उन्होंने कहा कि पापा की मौत के बाद मैं आपके व्यवहार से टूट गया हूं। मैं पार्टी और परिवार को साथ रखने में असफल हूं।
चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा है कि- ''पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए किए मैंने प्रयास किया लेकिन असफल रहा। पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं. एक पुराना पत्र साझा करता हूं।'''