Chura Designs Inspired By Celebrities: इन Celebrities के डिजाइनर चूड़े से आप भी ले सकती हैं Fashion Tips- Watch Video

16 Dec, 2020

Chura Designs Inspired By Celebrities: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। जिन लड़कियों की शादी इस साल होने वाली है वह जोर-शोर से अपनी शादी की शॉपिंग में लगी हुई हैं। हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे। इसलिए वो मेकअप से लेकर ज्‍वेलरी, फुटवेयर और अन्‍य एक्‍सेसरीज तक में बॉलीवुड स्‍टाइल में ढ़ूढती हैं। इतना ही नहीं, अपनी फेवरेट सेलिब्रिटीज के लुक्‍स को कॉपी करने की भी कोशिश करती हैं। 

काजल अग्रवाल

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी शादी में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना का डिजाइन किया हुआ Bridal Lehanga पहना था। इस लहंगे के साथ-साथ काजल ने बहुत ही खूबसूरत ज्‍वेलरी पहनी थी। हाथों में डिजाइनर चूड़ा पहना था, इस चूड़ा के कलीरे फेमस डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किए थे। आपको बता दें कि इससे पहले मृणालिनी ने प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर के लिए भी कलीरे डिजाइन किए हैं। काजल अग्रवाल के कलीरे तैयार करने के लिए Specially लखनऊ और जयपुर से कारिगरों को बुलाया गया था। 

नेहा कक्‍कड़ 

सिंगर नेहा कक्‍कड़ की शादी 24 अक्‍टूबर को इसी साल हुई है। नेहा ने 1 ही नहीं बल्कि 3 बार अलग-अलग अंदाज में शादी की थी। नेहा ने अपनी शादी में लाजवाब आउटफिट्स तो पहने थे, उसके साथ-साथ नेहा की Wedding Jewelery भी काफी खूबसूरत थी। नेहा ने जो चूड़ा पहना था वह भी बेहद खूबसूरत था। 'om sons bridal store' द्वारा  नेहा के चूड़े को डिजाइन किया गया था। इस चूड़े में लाल चूड़ियां ज्यादा थीं और उनके आगे पीछे कुंदन जड़े हैवी कंगन पहने थे। वहीं नेहा ने 3 बार अलग-अलग कलीरें भी पहनी थी। जिनमें से एक कलीरा छतरियों के डिजाइन का बना था और वहीं, दूसरे कलीरे में हट डिजाइन बनी थी। 

मिहिका बजाज 

बॉलीवुड एक्‍टर राणा दग्‍गुबाती और मिहिका बजाज ने भी इसी साल 8 अगस्‍त को शादी की थी। शादी में मिहिका ने भी फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना का डिजाइन किया हुआ ही बेहद सुंदर आइवरी रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे के साथ ही मिहिका ने मैचिंग चूड़ा कैरी किया था।

 




 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK