Nepal PM In Kashi: Nepal के PM Sher Bahadur Deuba अपने एक दिन के प्रवास पर रविवार सुबह Varanasi पहुंचे। Nepal के PM का विमान New Delhi से सुबह Varanasi के लिए रवाना हुआ। उनका विमान सुबह दस बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचा।एयरपोर्ट पर नेपाल के पीएम का CM Yogi Adityanath ने स्वागत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री का विमान नई दिल्ली से सुबह वाराणसी के लिए रवाना हुआ।
बाबा दरबार परिक्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री बाबा दरबार में गए और वैदिक परंपराओं के अनुसार बाबा का दर्शन पूजन और अनुष्ठान किया। इस दौरान उन्होंने नेपाल की सुख समृद्धि और शांति के लिए बाबा का आशीर्वाद मांगा। वहीं नेपाली मंदिर में नेपाली ब्राह्मण होने की वजह से मन्दिर अर्चक टेक नारायण बीच- बीच में प्रधानमंत्री से नेपाली शब्दों में मंत्रोच्चार कर रहे थे। इस पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा काफी प्रभावित नजर आए।
नेपाल के पीएम के दौरे को लेकर कई दिन पहले से ही तैयारियां होनी शुरू हो चुकी थी। साथ ही सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए भी भारतीय जवान बहुत ही मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। तमाम सीसीटीवी कैमरों के अलावा जवानों की मौजूदगी में पीएम ने दर्शन किए।