CMF Watch Pro 2 Review : अगर आप स्मार्टवॉचेज लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके काफी काम आ सकती है। इसकी डिजाइन काफी क्लीन है। इस स्मार्टवॉचेज में क्लासिक लुक के साथ मॉर्डन फीचर्स का शानदार कॉम्बो देखने को मिलता है। यह काफी हल्की है और ईजी टू यूज है। इसमें 1.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ 5 से 6 दिन तक चलती है। CMF Watch Pro 2 के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….