Common Hair Oiling Mistakes: बालों को सही से रखना आसान काम नहीं है। प्रदूषण या डेंड्रफ की वजह से बाल बहुत ही ज्यादा झड़ने लगते हैं। हम बालों की देखभाल सही तरह से नहीं कर पाते और फिर इसी वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई गलतियां हम बालों में तेल लगाते वक्त करते हैं, जिसकी वजह से हमारे बालों को नुकसान होता है। आज इस वीडियो में आपको हम बताएंगे कि बालों में तेल लगाते समय आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी हैं।
- उलझे बालों में कभी तेल न लगाएं। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके बाल ज्यादा टूटेंगे। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि चौड़ी दांत वाली कंघी से पहले आप अपने बाल को सुलझाएं और फिर तेल लगाएं।
- कई लोगों की ये आदत होती है कि वो बाल में तेल लगाने के दौरान जोर-जोर से मालिश करते हैं, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
- बालों में तेल लगाने के बाद कभी भी अपने बालों को टाइट न बांधें। अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे बालों की जड़े कमजोर होती हैं।
- अपने बालों की मालिश कभी भी ठंडे तेल से ने करें। तेल लगाने से पहले आप उसको हल्का गरम करें फिर लगाएं। आप बाल धोने से एक घंटे पहले लगा लें या फिर एक रात पहले तेल लगा लें और अगली सुबह बाल धो लें।