Rahul Gandhi In Ludhiana: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता चुनावी जनसभाओं और रैलियों में जुटे हुए हैं। 6 चरणों के चुनाव हो जाने के बाद अब सबकी नजर आकिरी और सांतवे चरण पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को मुल्लांपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। रैली में राहुल पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसे। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए।