Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं विपक्ष ने सरकार को घेरा हुआ है। इस दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान सामने आया है। उन्होंने वक्फ कानून का विरोध करते हुए कहा है, ‘‘मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे. कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफनाए कहां जाएंगे। ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए। दुआ कीजिए कि हम लोग आ जाएं समंदर में तूफान बहुत है और जब तूफान हो तो तूफान का सामना बड़ा जहाज करता है, कश्तियां नहीं कर पाती। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कश्तियों की सवारी छोड़कर जहाज की सवारी की तैयारी करिए. एक ही रास्ता है और कोई रास्ता नहीं है। मैं आपसे ये वादा करना चाहता हूं कि जिस दिन हम आ जाएंगे, उसी दिन घंटे भर में इसका इलाज कर देंगे।’’