Sam Pitroda On China: कांग्रेस नेता प्रमुख सैम पित्रोदा का एक बयान पर पर काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि सभी देश सहयोग करें, टकराव नहीं। हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही टकराव वाला रहा है और इस रवैये से दुश्मन पैदा होते हैं, जो बदले में देश के भीतर समर्थन हासिल करते हैं। हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है और यह मानना बंद करना होगा कि चीन पहले दिन से ही दुश्मन है।’’ इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...