जम्मू-कश्मीर में खुद को पीएमओ का अफसर बताने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये ठग गुजरात का रहने वाला है और इसका नाम किरण भाई पटेल बताया जा रहा है। इस शख्स ने खुद को पीएमओ का एडिशनल डायरेक्टर बताकर जेड प्लस सुरक्षा, बुलेटप्रूफ गाड़ी और फाइव स्टार होटल में स्टे जैसी सुविधाएं ले रखी थी। पुलिस को इस पर शक हुआ तो उन्होंने इस शख्स की तहकीकात की तब पता चला कि यह शख्स तो फर्ज़ी ऑफिसर है।
गुजरात के इस महाठग किरण भाई पटेल पर पुलिस ने 419, 420, 467, 468, 471 धराओं के तहत मामला दर्ज किया है। खबरों कि माने तो ये ठग अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर चुका है। इस ठग के बारे में खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया था उसके बाद इस ठग पर कड़ी नज़र रखी गई। यह ठग दोबारा से जम्मू कश्मीर के दौरे पर आया था। तभी पुलिस ने बिना समय गवाए इसे हिरासत में ले लिया। इस ठग ने सरकार से मिली सभी सुविधाओं का आनंद उठाया। फिलहाल यह ठग जेल की हवा खा रहा है।