Cookie Movie Review: अगर आप कोई Horror फिल्म देखना चाहते हैं, तो Cookie’ फिल्म सबसे अच्छी रहेगी। बता दें कि अगर आप कोई Horror फिल्म देख रहे हैं और उसमें एक खूबसूरत कहानी भी हो तो आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। Horror फिल्मों में अक्सर होता क्या है कि उसमें कहानी नहीं के बराबर होती है। एक ऐसी ही छोटी सी मगर खूबसूरत सी फिल्म है ‘Cookie’. इस फिल्म का रिव्यू दे रहे हैं पराग छापेकर। उन्होंने बताया कि Cookie’ भले ही एक छोटी सी फिल्म है लेकिन काफी अच्छी फिल्म है। उन्होंने इस फिल्म की तुलना विक्की कौशल के भूत से की। पराग ने बताया कि यह फिल्म ‘Cookie’ भूत से आधे से आधे बजट पर बनी होगी। उन्होंने यह भी कहा की अगर आप विक्की कौशल की भूत से नाखुश हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। पराग ने आगे बताया कि ये फिल्म Horror होने के साथ-साथ एक intresting कहानी भी बयां कर रही है। वैसे तो ज्यादातर Horror फिल्मों में कहानी ना के बराबर होती है। लेकिन इस फिल्म में कहानी भी है। उन्होंने आगे कहा कि यह भारत की एक ऐसी Horror फिल्म होगी जिसमें दिन का इस्तेमाल किया गया है। करीब 60% जो सीन्स हैं वो दिन में शूट हुए हैं। इस फिल्म में भूत दिन में आता है। आपको बता दें कि ‘Cookie’ कहानी है देश के जाने माने मनोवैज्ञानिक राजीव कपूर (राजीव गुप्ता)और अपर्णा कपूर (रीना वाधवा)। यह दोनों अपनी दो लड़कियों के साथ सुखी जीवन बिता रहे हैं।