Coolie No.1 Husn Hai Suhana: वर्ष 1995 में डेविड धवन ने गोविंदा, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और सदाशिव अमरापुरकर जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ 'कुली नंबर-1' फिल्म बनाई थी। वहीं, साल 2020 में एक बार फिर से डेविड धवन सेम उसी कहानी पर आधारित फिल्म लेकर आए हैं। ये फिल्म कुली नंबर-1 की रीमेक है। इसमें कहानी को जरा सा भी नहीं बदला गया है। कहानी सेम वही पुरानी वाली ही है, जो पिछली फिल्म में थी।
आपको बता दें कि इस रिमेक में वरुण धवन ने गोविंदा के अंदाज में अभिनय करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। साल 1995 की कुली नंबर-1 एक ऐसी फिल्म है, जिसको सिनेमाघरों से लेकर टीवी तक हर शख्स ने देखा है। यही कारण है कि दर्शक के तौर पर आप कहानी जानते हैं। आगे किस सीन के बाद क्या होने वाला है यह आप जानते हैं। क्या डायलॉग्स होंगे, इसका भी अंदाजा है ही आपको। ऐसे में वरुण के सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि इस फिल्म को पहले के मुकाबले और भी अधिक मजेदार बनाया जा सके, लेकिन अफसोस कि ऐसा हो नहीं पाया।
इस फिल्म में आपने Husn Hai Suhana गाना तो जरुर सुना होगा। इस सेलिब्रिटी चिट चैट एपिसोड में, बॉलीवुड गायिका चंदना दीक्षित अपनी singing journey और कुली नंबर 1 से अपने चार्टबस्टर नंबर "हुस्न है सुहाना" के बारे में बात करेंगी।