Coronavirus Update in India: देशभर में एकबार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ना शुरू हो गए है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार लोगों को डराने लगी है। जिसकी वजह यह है कि देशभर में अब कोरोना के रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के कुल 12,591 मरीज मिले हैं।
कोरोना के नए केस सामने आने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है, जो अब बढ़कर 65 हजार के पार हो गए हैं। वहीं, इससे एक दिन पहले यानी 19 अप्रैल को कोरोना के कुल 10,542 मामले दर्ज किए गए थे।