Coronavirus Update : चीन में कोरोना से हालात बेकाबू नजर आ रहे है। अस्पताल से लेकर शमशान घाट तक मरीजों और मृतकों की लंबी संख्या हो गई है। यही नहीं, इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चीन के इन हालातों को देखते हुए पूरी दुनिया में एकबार फिर कोरोना डराने लगा है।
हालांकि, इतने खराब स्थिति होने के बावजूद चीन में सभी पाबंदियों को खत्म करते हुए रेल और हवाई सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है। जिसके चलते आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी ज्यादा विकराल होने की आशंका जताई गई है। दरअसल, डेटा विश्लेषक कंपनी एयरफिनिटी ने चीन में आने वाले दिनों में मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी की बात कही है। इसके मुताबिक, चंद्र नव वर्ष की छुट्टियों के दौरान चीन में एक दिन में कोविड-19 से लगभग 36,000 मौतें हो सकती हैं।