Corona Vaccination in India: PM Modi ने लॉन्च किया Covid-19 टीकाकरण अभियान, देखें पहले दिन के अपडेट

16 Jan, 2021

Corona Vaccination in India: Corona Vaccination Drive की शनिवार को भारत में शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सुबह 10:30 बजे देश को सम्बोधित कर इस अभियान की शुरुआत की जिसके पहले चरण में 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रोंटललाइन वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी (Vaccination first phase). आज पहले दिन 3,006 केंद्रों पर इन्हे वैक्सीन दी जा रही है (vaccination today). अपने संबोधन में PM Modi ने देशवासियों को टीकाकरण की बधाई दी (PM Modi on vaccination). PM Modi ने कहा कि महीनो से देशवासी इसी दिन का इंतजार कर रहे थे की Coronavirus Vaccine कब आएगी जो अब बहुत कम समय में आ गई है. इस बीच कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1,05,42,841 मामले हो चुके हैं (Coronavirus India Update). इनमे से पिछले 24 घंटों में 15,158 नए मामले सामने आए हैं. वहीँ अब Active Case की संख्या 2,11,033 है. इस संक्रमण से Recovered Cases 1,01,79715 हो गई है. अब recovery दर 96.56% हो चूका है.  LNJP Hospital में मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal पहुंचे और टीकाकरण अभियान का जायजा लिया. AIIMS में देश के पहले शक्श एक सफाई कर्मचारी को टीका लगाया गया (First man to get vaccinated). उसके बाद AIIMS के निदेशक Dr Randeep Guleria और Niti Ayog के सदस्य VK Paul ने भी यहां वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वहीँ देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सों को वैक्सीन का टीका लगाया गया. Pune स्थित Serum Institute of India के CEO Adar poonawala ने भी Covishield vaccine की पहली डोज लगवाई. दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस मौके पर खुशी जताई और कहा कि vaccine देश में Coronavirus के खिलाफ संजीवनी का काम करेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने PM Modi , वैज्ञानिकों और COVID 19 warriors की प्रशंसा की. वहीं अब वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं (vaccine efficacy). लेकिन PM Modi और केंद्रीय मंत्री Harsh vardhan ने इन्हे नकार कर वैक्सीन की सुरक्षा का भरोसा दिलाया. Bhutan के PM Lotay Tshering ने PM Modi और भारतवासियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस टीकाकरण अभियान से सभी लोगों को राहत मिलेगी. इसपर PM Modi ने भी उनका शुक्रिया किया और कहा कि इतने कम समय में ये सफल हो पाया जिसके लिए सभी वैज्ञानिकों को बधाई. 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK