देश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसने चिंता बढ़ा दी है। अगर बात करें कोरोना के नए मामलों की तो पिछले 24 घंटो 7,633 नए मामले सामने आए हैं वहीं इसका पॉजिटिविटी रेट 3.62 प्रतिशत हो गया है। पिछले दो, तीन दिन रिकॉर्ड के अनुसार आज कोरोना के नए केस में कमी देखी है। क्योंकि कल कोरोना के पिछले 24 घंटे में नौ हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए थे।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार की तरफ से बीमारी से निपटने के लिए सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर दिए गए है। लोगों को बस थोड़ी सावधानी बर्तने की ज़रुरत है। बेवजह बाहर न जाएं, बाहर जाना है तो मास्क का प्रयोग करे। बार बार हाथ धोएं। सामाजिक दूरी बनाए रखें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।