COVID19 : देशभर में पिछले हफ्ते कोरोना के केस में काफी तेजी से बढ़त दर्ज की गई थी। हालांकि, पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते के शुरुआती दो दिन में सामने आए कोरोना के नए केस बड़ी राहत देने वाले है। जिसकी वजह यह है कि इस हफ्ते के लगातार दूसरे दिन कोरोना के केस में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के अंतराल में देशभर में कोरोना के कुल 6,660 नए केस दर्ज किए गए। जबकि इससे एक दिन पहले यह संख्या 7,178 थी। वहीं, इस दौरान 9 हजार 213 लोगों इस बिमारी से ठीक होने में कामयाब रहे।
इन दो दिनों से पहले कोरोना के लगातार 10 हजार से ज्यादा केस प्रतिदिन सामने आ रहे थे। ऐसे में कोरोना के नए केसों में आई यह कमी काफी राहत देने वाले आंकड़े है। इन नए केस के सामने आने के बाद भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.52 फीसदी हो गई है। जबकि एक्टिव केस की कुल संख्या 63,380 हो गई है।