Delhi COVID-19 Coronavirus Cases: देशभर में कोरोना की रफ्तार एकबार फिर बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में महामारी के कुल 10,542 मामले सामने आए। इन केसों में आए उछाल के बीच मरने वालों का आंकड़ा भी 38 तक जा पहुंचा है।
देशभर में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच राजधानी Delhi में भी कोरोना के केस में पिछले 24 घंटों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दरअसल, पिछले 3 दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस में गिरावट जारी थी। हालांकि, मंगलवार को इस आंकड़े में एकबार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला और यह आंकड़ा 1500 से पार जा पहुंचा।
राजधानी में पिछले 24 घंटे में कुल 1537 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए। जबकि इस दौरान इस वायरस से पांच मरीजों की मौत भी हो गई। इस दौरान राहत की बात यह रही कि कोरोना से 794 मरीज ठीक भी हुए। दिल्ली में नए केस नें आए उछाल के बीच पॉजिटिविटी रेट 26.54 फीसदी रह गया है।
Weather Update: IMD Issues Warning For Heavy Rainfall In Uttar Pradesh And Other States ...
Delhi Govt Forms Committees To Draft Electric Vehicle and Excise Policy ...
Weather Update: IMD Predicts Rainfall In Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Himachal, and More States ...
Delhi Weather: Risk of Floods Looms Over Yamuna River As IMD Predicts Heavy Rain ...