Coronavirus PM care Fund : कोरोना वायरस (Coronavirus update) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने आज मन की बात (Man Ki Baat on coronavirus )की । कोरोना वायरस से जंग के लिए पीएम दान ( PM-Cares Fund) की अपील भी कर चुके हैं। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे किस बिजनेस मैन (India Businessman donation for COVID-19 )ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में कितने रुपये का दान किया है। टाटा ट्रस्ट और टाटा संस की ओर से अब तक 1500 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा कोरोना वायरस के खिलाफ की जा चुकी है। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर फंड में 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्री ने हर दिन 1 लाख मास्क के निर्माण की बात कही है, वहीं कोरोना वायरस के मरीजों को समर्पित अस्पताल बनाने की बात भी कही है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने भी इसमें भागीदारी काी बात कही है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मरीज बढ़ सकते हैं, लॉकडाउन से इस समस्या निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा महिंद्रा होलिडेज के जो रिजॉर्ट हैं, उनका इस्तेमाल केयर फैसिलिटी के तौर पर हो सकता है। वहीं उनहोंने अपनी 100 फीसदी सैलरी देने की बात कही है। वहीं उन्होंने दूसरे लोगों से भी ऐसा करने से अपील की है। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आपदा की इस घड़ी में हाथ आगे बढ़ाया हैं। उन्होंने 100 करोड़ रुपये देने की बात कही है। वहीं भारत के एक और बड़े औद्योगिक घराने जेएसडब्लू ने भी पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। सेलो ग्रुप ने पीएम केयर फंड में साढ़े तीन करोड़ रुपये का अंशदान किया है। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक ट्वीट किया। टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार भी इस विपदा की घड़ी में आगे आये हैं, उन्होंने 11 करोड़ रुपये पीएम फंड में देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा इस संकट में साथ मिलकर लड़ेगे और इससे उबर जाएंगें।
OTT Releases This Week: My Oxford Year To Beyond The Bar, On Netflix, Prime Video ...
Hunter 2 Review: Suniel Shetty Returns with Style, Swag, and Action in This High-Octane Drama ...
Rangeen Review: Viineet Kumar Singh Leads with Depth and Power in This Bold and Brilliant ...
OTT Releases This Week: Mandala Murders To Happy Gilmore 2 Streaming On Netflix, Prime Video ...