Coronavirus India Update: Coronavirus के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में Coronavirus के मामलों 60 लाख के पर पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए हैं और 1,039 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 95,200 हो गई है। देश में 2 September से लगातार हर दिन 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 26 सिंतबर तक 9,87,861 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 12,56,836 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिविटी रेट 6.36 % प्रतिशत से कम है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 59,92,533 हो गए हैं, जिनमें से 9,56,402 लोगों का उपचार चल रहा है, इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 60,74,702 हो गई है। 49,41,628 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट 82.58 प्रतिशत पर है। वहीं, एक्टिव मरीज़ 15.84 फीसदी और डेथ रेट 1.57 प्रतिशत है। कुल टेस्ट में संक्रमित मरीज निकलने की दर यानी पॉजिटिविटी रेट 11.58 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 7,09,394 टेस्ट हुए। अब तक कुल 7,19,67,230 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। आपको बता दें कि, दुनिया में कोरोनासंक्रमित देशों में ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। भारत से ज्यादा कोरोनाकेस अब केवल अमेरिका है। वहीं मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Amravati Mala Papalkar कूड़े में फेंकी नेत्रहीन बच्ची बनी सरकारी अधिकारी ...
Usha Vance Biography: Know About The Indian Roots, Education, and Exemplary Career Of The US’s ...
Haemophilia: Decoding Common Myths & Truths About This Blood-Related Disease ...
Ambedkar Jayanti 2025: युवाओं को संघर्ष, शिक्षा और अधिकारों के लिए लड़ने की ...