India Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के मामलों में एकबार फिर तेजी देखने को मिली है। कोरोना के केस में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 9,355 मामले दर्ज किए गए हैं।
इन नए केस के सामने आने के बाद कोरोना के मौजूदा एक्टिव केस की संख्या 57,410 हो गई हैं। इस दौरान इस वायरस की चपेट में आने के कारण कुल 26 लोगों की जान भी गई है। जिसके कारण अब इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 424 हो गया है।