Coronavirus Update: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए (27 दिसंबर) देशभर के अस्पतालों में कोविड-19 मॉक ड्रिल कराया गया। इस मॉक ड्रिल को कराने का मकसद इक्विपमेंट, प्रोसेस और मेन पावर से जुड़ी तैयारियों को परखना था।
पिछले 2 सालों में कोरोना के पीक पर पहुंच जाने की स्थिति में बिगड़ते हालातों की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन पूरा अलर्ट है। भारत सरकार इस बार कोरोना से लड़ने के लिए अपनी तैयारियों को पूरी तरह से टाइट रखना चाहती है। जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोविड से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। उनकी देखरेख में मॉक ड्रिल कराया गया।