Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यही हाल कुछ राजधानी दिल्ली का भी है। जहां एक दिन केस बढ़ जाते है, तो दूसरे दिन केस घट जाते है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1040 नए मामले सामने आए हैं। इस नए केस के सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस कि संख्या बढ़कर 4708 हो गई हैं।
दूसरी तरफ, Delhi में सामने आ रहे नए केस के बीच कोरोना जानलेवा भी साबित हो रहा है। संक्रमण दर में सुधार आने के बावजूद मौत के आंकड़े डराने वाले है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण कुल 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। भारत के राज्यों में इस संक्रमण के चलते मरने वाले मरीजों की लिस्ट में दिल्ली टॉप स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में जानलेवा कोरोना लोगों की टेंशन भी बढ़ा रहा है।