Coronavirus Update : कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में फिर एक बार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 12,591 मामले सामने आए हैं। पिछले आठ महीनों में ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या 65 पार हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय मरीजों संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिला है। 4 दिनों से जारी गिरावट के बाद फिर एक बार राजधानी में कोरोना के मामलों बढ़े हैं। दिल्ली में बुधवार को 1767 नए मरीज सामने आए हैं।