Coronavirus Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसेस में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1040 मामले दर्ज किए गए थे, तो पिछले 24 घंटे में सामने आए केस में कमी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली में कोरोना के 865 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। इन नए केस के सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4279 हो गई है।
इस उतार-चढ़ाव के बीच कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा डराने वाला है। जिसकी वजह यह है कि गुरुवार को COVID-19 के चलते 7 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अबतक मरने वालों की अबतक की संख्या संख्या बढ़कर 26,620 हो गई है।