Coronavirus Update India: देशभर में कोरोना के बढ़ते केस के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आईं है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी किए है। जिसके अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल 7178 नए केस दर्ज किए गए। जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 16 रही। इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में अब एक्टिव मामले 65 हजार के पार हैं। इस अवधि में एक राहत की बात यह रही कि इस दौरान 9 हजार लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे।
बता दें कि पिछले 6 दिनों से कोरोना के नए मामलों का यह आंकड़ा 10 हजार के पार जा रहा था। हालांकि, 6 दिनों के बाद कोरोना के नए केस की संख्या 10 हजार से गिरकर 7 हजार पहुंची। इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना के कुल 7633 केस सामने आए थे। इसके बाद से लगातार यह संख्या 10 हजार के पार थी।