Coronavirus Update in Delhi : देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर एक बार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार 347 के पार हो गई है। बीते दिन कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत भी हुई है। हालांकि, मंगलवार की मंगलवार तुलना में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई।
दिल्ली में संक्रमण दर 23.8 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि 11 अप्रैल को 25.98 फीसदी संक्रमण दर थी। आपको बता दें कि देशभर में बुधवार को एक दिन में कोरोना के 7,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये आंकड़ा 7 महीनों में सबसे अधिक है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एम्स ने अस्पताल में सभी कर्मचारियों का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…