Coronavirus Delhi Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में फिर एक बार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। दिल्ली में बीते दिन यानी 13 अप्रैल को 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी में संक्रमण दर में भारी इजाफा देखने को मिल है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3962 हो गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 27.77% तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के दिल्ली में 909 मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि 12 अप्रैल की तुलना में आज कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। बुधवार की तुलना में करीब 400 मरीज अधिक दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर में भी 4 फीसदी से ऊपर की बढ़ोत्तरी हुई है।