Coronavirus Update: चीन में कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ-7 (BF.7 Variant) व्यापक स्तर पर अपना असर दिखा रहा है। इसके चलते चीन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ रहा है। चीन समेत यूरोप के कई देशों में कोरोना ने फिर हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है।
ऐसे में भारत में भी इस वायरस को लेकर चर्चा तेज हो गयी है, तो लोग इस वायरस को लेकर चिंतित भी है। जिसका कारण यह है कि चीन और यूरोप में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सवाल उठने लगा है कि Corona का ये BF.7 वेरिएंट क्या भारत में भी इसी तरह असर दिखाएगा? पिछले 2 सालों में भारत में भी सी वायरस का भयंकर असर देखने को मिला था, ऐसे में लोगों के बीच इस नए वेरिएंट को लेकर डर भी देखा जा रहा है।
हालांकि, जहां एकतरफ दुनिया के कई देशों में इस वायरस को लेकर तहलका मचा हुआ है। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, सीएसआइआर- सेंटर फार सेल्युलर एंड मालिक्यूलर बायोलाजी (CCMB) के मुखिया ने दावा किया है कि भारत में कोरोनोवायरस के बीएफ-7 वैरिएंट का ज्यादा असर दिखाई नहीं देगा, जितना कि वर्तमान में चीन में दिख रहा है, क्योंकि भारतीयों में पहले ही हर्ड इम्युनिटी विकसित हो चुकी है।