Covid 19 JN.1 Variant: कोविड-19 के नए वेरिएंट ने दुनिया को दोबारा से चिंता में डाल दिया है। लगभग 50 देशों में कोरोना के फैलने की खबर सामने आ रही है। अगर बात करें इसके लक्षण की तो इसमें सर्दी, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द होता है। भारत में जेएन.1 के 22 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना का यह वैरिएंट तेज़ी से दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है।
एम्स के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना का यह वैरिएंट अधिक संक्रामक है। ये काफी तेजी से फैल रहा है। हालांकि डाटा के मुताबिक इससे फैल रहा यह संक्रमण गंभीर या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा है। इसके ज्यादातर लक्षण नए वैरिएंट जेएन.1 ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...