COVID-19 Vaccination : 1 मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरे चरण (corona vaccination 2nd phase) शुरू होने जा रहा है। सरकार ने इस बात का ऐलान बुधवार को किया है। केंद्र सरकार के इस घोषणा के बाद पुने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने सरकार के इस फैसले को एक ऐतिहासिक क्षण बताया है।
सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि, “हम सभी के लिए एक एतिहासिक क्षण है क्योंकि कोवैक्स और SII की तरफ से तैयार की गई ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन की अपनी पहली खुराक 'कोविशिल्ड' की गई है। सस्ती और प्रोटेक्टिव वैक्सीन के साथ महामारी से लड़ने में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सबसे आगे रहेगा।”
कोरोनावायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू हो रहा है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोनावायरस वैक्सीनेशन के दूसरा फेज की जानकारी दी। दूसरे फेज में 60 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं और 45 वर्ष के लोग जिन्हें कोई और बीमारी है उनका कोरोना वायरस टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे फेज में कई प्राइवेट अस्पताल इसमें भागीदारी करेंगे।
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि, “1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा।”
Pune Rape Case: बस रेप केस के आरोपी हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय गाडे को पुणे ...
Pune Rape Case: सरकारी बस में युवती से रेप, Maharashtra में सियासी बवाल ...
GBS Precautions: How to Prevent Yourself From Guillain-Barré Syndrome? Know Prevention Tips ...
Neurological Disorders: What is Guillain-Barré Syndrome? Know Symptoms, Causes, and More ...