Coronavirus New Variant : देश में फिर एक बार कोरना के मामले डराने लगे हैं। कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से देश में पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 4 केरल से हैं और एक उत्तर प्रदेश से है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। क्रिसमस और नए साल पर कोरोना के मामले और भी ज्यादा तेजी से बढ़ सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को भारत में कोरोना के 335 कोविड केस दर्ज किए गए। देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 1,701 हो गए हैं। केरल में कोरोना के नए सबवैरिएंट JN.1 की पुष्टि भी हो चुकी है। देश में कोविड से संक्रिमत कुल 4.50 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,33,316 लोगों की कोविड के कारण मौत हो चुकी है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…