Coronavirus in China: चीन में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। इस वायरस के चलते एकबार फिर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ते केस के कारण अस्पतालों से लेकर दवाई की दुकानों तक लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। यही नहीं, श्मशान में तो 20 दिनों की वेटिंग चल रही है। लोग इस जानलेवा वायरस से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन संक्रमण की रफ्तार तेजी से चपेट में लेती जा रही है।
90 दिन में होंगे 90 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित : महामारी विशेषज्ञ
हालांकि, कोरोना से अभी चीन में होने वाली तबाही आगे चलकर और बड़ा रूप लेने की आशंका भी जताई जा रही है। दरअसल, महामारी विशेषज्ञ एरिक फिगल डिंग का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी और दुनिया की 10 फीसदी आबादी के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। अगर ऐसा होता है तो अगले तीन महीने में ही चीन के लगभग 90 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो जाएंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान लाखों की संख्या में मौतें होने की आशंका भी है।