IND vs NZ CT 2025 Final : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपराजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले और सभी जीते। इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम बन गई है। भारतीय टीम अब तक कुल 3 चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 76 रन की शानदार पारी खेली। रोहित अब भारत की तरफ से लगातार सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 2024 से 2025 के बीच 13 मैच जीतकर एमएस धोनी के 2012 से 2014 के बीच 12 मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में लगातार 5 मैच जीते, जबकि इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया अपराजेय रही थी।
रोहित शर्मा ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल, सचिन ने भारत के लिए कप्तानी करते हुए 73 मैचों में 2454 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने अर्धशतक का शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल उनका रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि वनडे में कप्तानी के दौरान सचिन से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का दर्जा भी हासिल कर लिया। उन्होंने 56 वनडे मैचों में 2500 रन पूरे किए, जिससे सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में अपना 1000 वनडे रन भी पूरा किया। हिटमैन ने 83 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली।