Curd For Glowing And Pimple Free Skin : पिम्पल्स-फ्री स्किन पाने के लिए लगाएं दही से बने Face Pack- Watch Video

18 Aug, 2020

Curd For Glowing And Pimple Free Skin : ग्लोइंग स्किन किसे नहीं पसंद। चमकती, निखरती हुई त्वचा हर कोई को पसंद आता है। नैचुरल उत्पाद किसी भी प्रकार की मिलावट से मुक्त होते हैं। इसी तरह इन्हें सुरक्षित रखने के लिए किसी खास प्रकार के केमिकल्स का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस तरह इनके इस्तेमाल से फायदे ज़्यादा और नुकसान कम होते हैं। ग्लोइंग स्किन की चाह हर कोई रखता है, जिसके लिए लोग तमाम प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं। बाजार में फेयरनेस फेस वॉश, नाईट क्रीम, डे क्रीम का भंडार लगा हुआ है। इन सभी प्रोडक्ट के कहीं न कहीं साइड इफेक्ट भी होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू टिप्स जिन्हे अपनाकर आप फ्लोलेस स्किन पाएंगे पिम्पल्स, एक्ने या मुंहांसों से राहत पाने का एक ऐसा ही अच्छा और सेफ इग्रीडिएंट है दही। अगर आप रोजाना सिर्फ 5 मिनट भी सही ढंग से दही से मसाज कर लेंगे तो आप एक सप्ताह के अंदर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। दही विभिन्न प्रकार की त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है, इसलिए हम इसमें तरह-तरह की चीजों को मिक्‍स करके फेस मास्‍क बनाते हैं। इसमें बड़ी मात्रा में लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है जो अक्सर एक्‍ने को दूर करने वाली स्‍किन क्रीम्‍स में पाया जाता है। दही को स्‍किन पर लगाने से चेहरे के बड़े पोर्स, मुंहासों के निशान, फाइन लाइंस और पिगमेंटेशन दूर होती है। जो, लोग बहुत अधिक पिम्पल्स वाली स्किन से परेशान हैं। वे 5 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे, 10-15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें और सूखने के बाद हल्के हाथों से स्किन को मसाज करें। इसे, मसाज करते हुए चेहरे से छुड़ाएं। इस तरह स्किन की स्क्रबिंग होगी और डेड स्किन सेल्स की परत भी हट जाएगी।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK