India vs Pakistan T20I Highlights, Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। जिस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस महामुकाबले में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम महज 18 ओवरों में ही 99 रनों पर ही आल-आउट हो गयी।
इस छोटे लक्ष्य के जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में ही इस लक्ष्य को बहुत आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वहीं, इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक बड़ा रिकार्ड तोड़ते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल, बतौर कप्तान रहते हुए हरमनप्रीत कौर अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक मैचों में जीत दर्ज करने वाली भारतीय कप्तान बन गयी है।
कौर ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अबतक कुल 71 T20I मैचों में कप्तानी की है, जिसमे उनकी अगुआई में टीम ने 42 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि दूसरी ओर, पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी 72 मैचों में बतौर कप्तान रहते हुए 41 T20I मैच जीतने में सफल रहे।